बांका, फरवरी 21 -- बांका। शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के सपने देखने वाली युवा पीढ़ी जब नशे की गर्त में डूबने लगे, तो यह समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। ऐसा ही देखने को मिल रहा जिला बांका में। दरअसल, नशे की लत युवाओं के जीवन को धीरे-धीरे अंधकार में धकेल रही है। कलम पकड़कर भविष्य संवारने की उम्र में यहां के कई युवा अब चिलम, स्मैक और नशे की अन्य लतों की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई गांवों और कस्बों में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि, पहले जहां युवा अपनी पढ़ाई और कैरियर को लेकर चिंतित रहते थे, अब उनमें से कई नशे की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। धुएं में लिपटी यह नई पीढ़ी अपने ही भविष्य को जला रही है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, नशे की लत युवाओं के बीच तेजी से फैल रही है। इसका मुख्य कारण बेरोजगारी, गलत संगति, ...