धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, अमित रंजन जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे धनबाद में एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आ रहा है। आमतौर पर शांत और घरेलू मानी जाने वाली बिल्लियां इन दिनों आक्रामक व्यवहार कर रही हैं। इसका नतीजा यह है कि कैट बाइट यानी बिल्ली के काटने के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) केंद्र में हर दिन 15-20 मरीज केवल कैट बाइट के कारण पहुंच रहे हैं। अस्पताल के आंकड़े इस बदलते हालात की गवाही दे रहे हैं। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एआरवी केंद्र में कुल 144 लोगों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई थी। इनमें लगभग 30 लोग बिल्ली के काटने के शिकार थे। वहीं शनिवार को 90 लोगों ने वैक्सीन ली। इसमें 15 के आसपास कैट बाइट के मामले थे। यह सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगाता...