औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- जिले में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। पिछले पांच दिनों के भीतर 44 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 41 नए मरीज टाइफाइड के मिले हैं। लगातार बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बुखार पीड़ित मरीजों की भीड़ उमड़ रही है और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं। सदर अस्पताल के केंद्रीय जांच घर में 27 अगस्त से 1 सितंबर तक बड़ी संख्या में लोगों ने डेंगू और टाइफाइड की जांच कराई। इस दौरान डेंगू के 44 मरीज पॉजिटिव पाए गए, वहीं 41 लोग टाइफाइड से संक्रमित मिले। 27 अगस्त को डेंगू के नौ और टाइफाइड के चार मरीज मिले थे। इसके बाद 28 अगस्त को डेंगू के 14 और टाइफाइड का एक नया मामला सामने आया। 29 अगस्त को स्थिति और गंभीर हुई, जब डेंगू के आठ और टाइफाइड के 29 मामले दर्ज किए गए। 30 अगस्त को भी डेंगू के आठ और टाइफाइड से ग्रसित छह मरीज...