बागपत, मार्च 1 -- परिजन शिशु के जन्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब यह खुशी समय से पहले आ जाए, तो चिंता और डर हावी हो जाता है। बागपत जनपद की बात करें, तो जिले में प्री-मैच्योर डिलीवरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दस में से एक महिला का समय से पहले प्रसव हो रहा है। जो चिंता का बड़ा कारण बन रहा है। चिकित्सकों के अनुसार हर 10 गर्भवती महिलाओं में से एक को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है। जिलेभर के अस्पतालों में पिछले एक साल के भीतर 250 से अधिक महिलाओं ने समय से पूर्व शिशु को जन्म दिया। समय से पूर्व जन्में अधिकांश शिशुओं में श्वसन संबंधी समस्या अधिक देखने को मिली हैं। समय से पूर्व पैदा हुए शिशुओं में सबसे अधिक समस्या सांस लेने की हो रही है। वहीं, कुछ शिशु ऐसे है, जिनके फेफड़े संक्रमित मिले है। अन्य शिशुओं में पीलिया, पाचन और अन्य समस्याएं द...