बगहा, जनवरी 24 -- पिपरासी,। प्रखंड कीे मंझरिया पंचायत के सिसकारी सरेह में शुक्रवार की सुबह रेल बांध के पूरब बगल बड़ा पगमार्क देख ग्रामीण बाघ की आशंका में सहम गए। हालांकि वह बड़े तेंदुए का निकला। इससे दियारा में काम करने वाले किसान आशंकित हो कर खेत के तरफ जाने से कतराने लगे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच अनिरुद्ध साहनी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर पगमार्क के पास पहुंचे टाइगर ट्रैकर सर्वेंद्र यादव ने पगमार्क की पहचान बड़े तेंदुए के रूप में किया। उन्होंने बताया कि बालू वाले स्थान पर तेंदुए का पगमार्क दिख रहा है। उन्होंने बताया कि बालू होने के कारण तेंदुआ का पगमार्क बाघ की तरह दिख रहा है लेकिन यह तेंदुआ है। इसकी सूचना कार्यालय को दे दी गई है। वही तेंदुआ किस दिशा में गया है इसकी जानकारी उसके पगमार्क से जुटाई जा रही है। वहीं ...