मुरादाबाद, मार्च 16 -- चिंता: घटेगा एक्सपोर्ट तो बढ़ेगा रोजगार संकट मुरादाबाद में निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों का सालाना साढ़े दस हजार करोड़ रुपये का निर्यात दुनिया भर में हो रहा है। जिसमें से करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का निर्यात अकेले अमेरिका को रहा है। मुरादाबाद के निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी चालीस से पैंतालीस फीसदी की है। निर्यातकों की चिंता है कि मौजूदा हालात में अमेरिका को निर्यात के घटने से मुरादाबाद के ओवरऑल निर्यात में कमी आएगी जिसका खामियाजा यहां रोजगार पर बड़े संकट के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...