रामपुर, जून 18 -- बिलासपुर। भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में होने वाले किसानों के चिंतन शिविर में क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान शामिल हों। मंगलवार की दोपहर संगठन के जिलाध्यक्ष ज्ञानपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में राष्ट्रीय चिंतन शिविर होने जा रहा है। इस शिविर में अधिक से अधिक क्षेत्र के किसान शामिल हों। जिला महासचिव हरिशंकर यादव ने कहा कि शिविर में किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा। बाद में जिलाध्यक्ष ने सुरेश गंगवार को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर जाकिर हुसैन, मधुबाला सिंह, सतपाल वर्मा, नत्थू हाजी, रईस मियां, इकबाल हुसैन, विजेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, राहुल, ढाकनलाल, रामेंद्र स...