नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कई वर्षों से लगातार विरोध का सामना कर रहे बिजली संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने चिंतन शिविर आयोजित करने का फैसला किया है। चिंतन शिविर में 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य और देश के दीर्घकालिक आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का खाका तैयार किया जाएगा। इस माह की 22 और 23 तारीख को होने वाले ऊर्जा मंत्रालय के चिंतन शिविर में सबसे अहम मुद्दा बिजली संशोधन विधेयक रहेगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चिंतन शिविर में सभी राज्यों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे, ऐसे में केंद्र सरकार विधेयक पर उनकी चिंताओं को सुनकर उन्हें दूर करने की कोशिश करेगी। सरकार 'बिजली संशोधन विधेयक 2025' का मसौदा जारी कर उस पर संबंधित हितधारकों से सुझाव ले रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कह...