मेरठ, जून 7 -- शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की नगर में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें हरिद्वार में आगामी नौ जून से 11 जून तक आयोजित होने वाले चिंतन शिविर की सफलता पर चर्चा की। साथ ही शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य अतिथि युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हरिद्वार चिंतन शिविर में पूरी मजबूती, अनुशासन और जोश के साथ भाग लेकर संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में जोनी त्यागी, कंवरपाल सिंह खेड़ा, हर्ष सिद्धू, वेदप्रकाश, डा. इदरीश, शाहरुख, जगमाल महादेव, श्रीपाल, राजन, प्रदीप पुंडीर, विपिन त्यागी, शौकीन, शानू अंसारी, आशीष त्यागी, सचिन भूनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...