आरा, अगस्त 31 -- आरा। जनहित सहित्य मंडल आरा के तत्वावधान में हिन्दी स्वाभिमान पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत नागरी प्रचारिणी जिला केद्रीय पुस्तकालय रमना के पुस्तकालय कक्ष में दिवंगत साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ. श्रीराम पांडेय रचित शोध प्रबंध की पुस्तक दूसरी परंपरा के पुरस्कर्ता आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का चिंतन एवं सृजन: एक अनुशीलन का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण साहित्यकार जगतनंदन नंदन सहाय ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण राय ने की। मंच का संचालन अतुल प्रकाश ने, आगत अतिथियों का स्वागत सचिव नंदकिशोर सिंह कमल ने और धन्यवाद ज्ञापन श्रीप्रकाश ओझा ने किया। सभा को संबोधित करने वालों में डॉ रवि कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, कृष्ण गोपाल मिश्र, डॉ रेनू मिश्रा, डॉ. ममता मिश्रा आदि प्रमुख थे। ..............