मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी। जिले में लगातार टीबी के मरीज मिल रहे हैं। टीबी मरीजों की संख्या अब बढ़कर 4000 के पार पहुंच चुकी है। जिले में महज 7 माह में जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक टीबी के 4023 मरीज चिन्हित हुए, जिसमें प्राइवेट में 1668 सरकारी संस्थान में 2355 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं जुलाई माह में टीबी के 333 मरीज चिन्हित हुए, जिसमें प्राइवेट में 4 सरकारी संस्थान में 353 मरीजों की पहचान हुई। इसमें टीबी के सबसे खतरनाक स्टेज एमडीआर के 16 मरीजों की पहचान की गई है। एमडीआर के मरीजों का उपचार 9 माह से 2 साल तक चलता है। ये बातें सदर अस्पताल में सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निकलकर सामने आई। सीडीओ ने बताया कि राज्य के निर्देशानुसार प्रति 1000 पापुलेशन पर 30 लोगों का टीबी का स्क्रीनिंग करना है। जिले के 16 प्रखंड में ट्रूनट मश...