गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित घोषित छह टावर को एडिफिस कंपनी ने तोड़ना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत एच टावर से की गई है। इसकी छत पर बने वाटर टैंक को मजदूरों के माध्यम से तुड़वाया जा रहा है। अगले तीन से चार दिन के अंदर मशीनों से इन टावर को तोड़ना शुरू कर दिया जाएगा। चिंटल इंडिया लिमिटेड ने दावा किया है अगले छह महीने के अंदर छह टावर को मलबे में मिला दिया जाएगा। इस बीच नए सिरे से टावर का निर्माण शुरू करने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से नक्शे मंजूर करवाए जाएंगे। बता दें कि फ्लैट मालिकों को 15 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया देना इस रियल एस्टेट कंपनी ने शुरू कर दिया है। चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी में नौ टावर हैं। आईआईटी दिल्ली ने डी, ई, एफ, जी, एच और जे को जबकि सीआरआरआई ने ए, ब...