गुमला, दिसम्बर 15 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर के चिंगरी में चल रहे तीन दिनी ऐतिहासिक पुष्प पंचमी मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बनारी पंचायत की मुखिया बसनु उरांव, थाना के एसआई नितेश कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।मुखिया बसनु उरांव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्प पंचमी मेला वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है। जिसे चिंगरी मेला समिति द्वारा निरंतर सुचारू रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति,परंपरा और सामाजिक एकता को मजबूत करता है और भविष्य में भी इसे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में पारंपरिक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर...