नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Gold Price: सोना लगातार नया इतिहास बना रहा है। बुधवार को भी एक नए ऑल टाइम हाई 84657 रुपये पर पहुंचा। कई शहरों में यह 86000 के पार भी पहुंच गया। हो सकता है आने वाले सालों में 1 लाख रुपये तक पहुंच जाए पर क्या लोग सोना खरीदना कम कर देंगे? बता दें सोने का भाव अगर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो जाए तब भी भारत में इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है। आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। देश में सोने की मांग आयात शुल्क में कमी और शादी-ब्याह व त्योहारों से संबंधित खरीदारी से 2024 में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 802.8 टन हो गई। 2025 में इसके 700-800 टन के बीच रहने का अनुमान है।2024 में सोने की मांग 802.8 टन रही वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2024 में सोने की मांग 802.8 टन रही, जबकि 20...