नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था। हालांकि, उनके लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में खर्च कर दिए। इस प्राइस पर आने वाले वेंकटेश अय्यर पहले तीन मैचों में फेल हुए तो उनके प्राइस टैग पर सवाल उठे। हालांकि, चौथे मैच में उन्होंने दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अब अगले मैच से पहले वेंकटेश अय्यर ने कहा है कि उनको 23 करोड़ रुपये मिलें या 20 लाख रुपये, वह केकेआर को जीत दिलाने की ही कोशिश करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद लगा कि जैसे उन पर से 23 करोड़ रुपये के प्राइस टैग वाला दबाव हट गया है। वेंकटेश अय्यर ने जियोहॉटस्टार के एक स्पेशल शो में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मै...