नई दिल्ली, मार्च 13 -- आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि वह झुकेंगे नहीं, चाहे भाजपा नीत केंद्र सरकार उनके खिलाफ कितने भी मामले दर्ज कर ले। सिसोदिया की यह टिप्पणी उस समय आई है जब राष्ट्रपति ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली सरकार में मंत्री रहने के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित घोटाले के संबंध में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को मंजूरी दे दी है। सिसोदिया ने एक बयान में कहा, "मेरे संज्ञान में आया है कि केंद्र सरकार ने स्कूल भवन और कक्षाओं के निर्माण को लेकर मेरे और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।" पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा, "मैं भाजपा और केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि जितने मामले...