गुमला, सितम्बर 12 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के चाहा निवासी मुरारी साहू के घर बुधवार रात चोरी की घटना हुई। घटना की जानकारी होने पर मुरारी साहू गुरुवार को सदर थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर मामले की कारवाई की मांग की। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके घर से एलसीडी टीवी,बैटरी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। शहर में हाल ही में चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...