बिजनौर, दिसम्बर 4 -- अफजलगढ़। निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों के विपरीत घटिया सामग्री का प्रयोग करने का हवाला देकर विभागीय स्तर पर शिकायत की गई है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय आला अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र मेंकहा गया है कि इस्लाम नगर पंचायत के गांव भिक्कावाला स्थित पंप हाऊस पर सिंचाई विभाग द्वारा चाहर दीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों के विपरीत तथा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुरानी, सोयम तथा टूटी ईंटें इस्तेमाल की जा रही हैं। इसके अलावा निर्माण के बाद खामियों को छिपाने के लिए दीवार पर हाथों हाथ प्लास्तर कराया जा रहा है। शिकायत कर्ताओ ने विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य में मानकों के अनुरूप सामग्री प्रयुक्त कराने सहित जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हि...