गोरखपुर, मई 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जीडीए की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में गुरुवार को डिमार्केशन कर चाहरदीवारी निर्माण के लिए पहुंची टीम को विरोध के बीच वापस लौटना पड़ा। हालांकि इस बीच प्राधिकरण की टीम ने कुछ स्थानों पर चाहरदीवारी निर्माण के लिए खोदाई भी कर ली। गुरुवार को पुलिस और पीएसी के साथ जीडीए अधिकारी और कर्मी पहुंचे थे। अधिग्रहित जमीन की चाहरदीवारी बनाने के लिए जमीन की पैमाइश शुरू होते ही विरोध शुरू हो गया। ग्रामीणों ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष से मुलाकात करने और मुआवजे की मांग करने के लिए समय मांगा। इस पर टीम वापस लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...