बोकारो, नवम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 34 प्राथमिक विद्यालय के समीप दीपक कैवर्त के मकान के समीप गिरे बिजली पोल को बदलने की मांग को लेकर स्थानीय ने बिजली विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गिरे पाले के कारण मार्ग पर दुर्घटना घटित होने की अशंका जताया गया। लोगों ने बताया कि करीब एक साल से काली मंदिर रोड के समीप बिजली पोल चाहरदिवारी में गिरा है। विभाग के पदाधिकारियों को लगातार सूचना देने के बावजूद अभी तक जर्जर और गिरे पोल को बदला नही गया है। जिससे स्थानीय में भारी आक्रोश है। लोग आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...