नई दिल्ली, फरवरी 19 -- टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 के घर में थीं उनकी लव लाइफ की बहुत चर्चा हुई थी। सलमान खान ने भी इशारा किया था कि उनका घर के बाहर बॉयफ्रेंड है। उस दौरान सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की मानस शाह के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। दावा किया जा रहा था कि मानस शाह उनके बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि, उस वक्त मानस शाह ने साफ कर दिया था कि चाहत उनकी दोस्त हैं और वो दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं। अब मानस शाह ने इस बारे में खुलकर बात की है। चाहत पांडे के संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोले मानस शाह? टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में मानस शाह ने कहा, "पहले मुझे हंसी आई। फिर दो तीन दिन बाद 50,000 से ज्यादा टैग्स आना, मेरी टीम पागल हो गई थी। पता नहीं, गुस्से-गुस्से में चाहत की मम्मी ने कुछ इनाम डाल दिया था कि जो कोई भी ढूंढ के लाएगा चाहत के...