नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- "बड़े अच्छे लगते हैं" फेम एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत ही चौंका देने वाली बात बताई है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कई जगहों पर ये बात कॉन्ट्रैक्ट में लिखी होती है कि आपको चाहत ने कहा, "किसी ने मुझसे #MeToo के बारे में पूछा और मैंने कहा, यार तुम्हारे साथ कुछ हुआ तो उसी समय बोलना चाहिए था न। 10 साल बाद आप बोल रहे हो कि यार मुझे भी याद आया मेरे साथ भी ये हुआ था। भाई साहब पहले बोल लो। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक बात ये अच्छी है कि कोई आपको फोर्स नहीं करता। आप #MeToo करें, कुछ भी करें किसी पर।" चाहत ने आगे कहा, "जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब बोलते थे लोग कि अम्मा कॉम्प्रोमाइज। ये साउथ में बहुत होता है। साउथ वाले ये सारी बातें खुल्लम-खुल्ला करते हैं, लेकिन औरतों की इज...