नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार है, यह जानकर उनके चाहने वाले खुश हैं। इस बीच इंटरनेट पर धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो वायरल है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें वह बताते हैं कि सनी और बॉबी उनसे डरते हैं। उनके पास बैठते नहीं, शूटिंग में बिजी रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने पिता की याद आती है जो उनसे कहते थे कि जल्दी घर आया करें। धर्मेंद्र ने मलाल जताया कि काश अपने पिता को दोस्त बनाया होता।दिमाग में चलती थीं अप्सराएं धर्मेंद्र का यह पुराना इंटरव्यू एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल का है। उन्होंने बताया कि उनके पिता टीचर थे। वह चाहते थे कि धर्मेंद्र भी टीचर बनें। धर्मेंद्र बोले, मेरे तो दिमाग में दिलीप साब चल रहे थे। अप्सराएं मधुबाला, नरगिस। एक फिल्म में मैंने प्रोफेसर का रोल किया और बाबूजी से कहा कि इस फिल्म को देखना। वह ब...