नई दिल्ली, फरवरी 16 -- यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी ही पार्टी के एक नेता ने सुसाइड कर लिया है। महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव निवासी और निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव रहे धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखने के बाद खुदकुशी की है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग धर्मात्मा के घर पहुंच गए। परिजन और अन्य लोगों ने सुसाइड नोट में आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की और शव को रोक लिया। पिपराइच क्षेत्र के सपा नेता अमरेन्द्र निषाद व मृतक के भाई अन्य लोगों के साथ अकटहवा-नरकटहा मार्ग पर स्थित उनके घर के सामने धरने पर बैठ गए। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। लोगों का कहना है कि पहले आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। धर्मात्मा ने मरने से...