बोकारो, अक्टूबर 8 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कुरमा टोला बेलडीह गांव मंगलवार को आदिवासी बचाओ मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें आदिवासी आक्रोश महारैली की तैयारियों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता सोहराय माझी व संचालन आदिवासी समाज के रघुनाथ टुडू ने किया। इस दौरान समाज ने महतो की आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन का पूरजोर विरोध किया। बुधवार को आदिवासी युमिद संघर्ष समिति के बैनर तले आदिवासी बचाओं मोर्चा के नेतृत्व में आक्रोश रैली आइटीआई मोड़ से लेकर बोकारो डीसी कार्यालय तक पहुंचेगी। इसमें समाज की भारी भागेदारी पर चर्चा हुई। मौके पर रघुनाथ टुडू ने कहा कि किसी भी हाल में आदिवासी सूची में महतो को शामिल नहीं होने दिया जाएगा। हम लोग सभी जन्मजात आदिवासी है। राजनीतिक रोटी सेकने को लेकर आदिवासी सूची में शामिल होने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है...