बोकारो, जुलाई 12 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ दिवाकर दुबे ने सीधे कार्यालय पहुंचे आमजनों के समस्याओं को सुनते हुए त्वरित समाधान किया। म्यूटेशन, लगान, मापी सहित अन्य मामलों पर हल्कावार कार्यालय पहुंचे लोगों से जानकारी लिया। सीओ ने आमजनों की समस्याओं को सुमने हुए त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया। अहर्ता वाले आवेदनों पर सीओ ने त्वरित निपटारा किया। सीओ ने आमजनों को अंचल संबंधित कार्यो में किसी भी तरह की परेशानी, समस्या होने पर सीधी उनसे मिलने की अपील किया। इसके अलावे सीओ ने राजस्व उप निरीक्षक सहित कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें जनता दरबार में मिले आवेदनों को हल्कावार संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को देने को कहा गया। सीओ ने लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दि...