बोकारो, जुलाई 30 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ दिवाकर दुबे ने सीधे कार्यालय पहुंचे आमजनों के समस्याओं को सुनते हुए त्वरित समाधान किया। इसमें 20 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 10 मामले में सुनवाई करते हुए आगे की प्रक्रिया को लेकर अग्रसित किया गया। म्यूटेशन, लगान, मापी सहित अन्य मामलों पर हल्कावार कार्यालय पहुंचे लोगों से जानकारी लिया। सीओ ने बताया कि अहर्ता वाले आवेदनों पर तय समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लापरवाही की शिकायत मिलने पर उन्होंने सीधी कार्रवाई की चेतावनी दिया गया है। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सुनिल कुमार गुप्ता, परमेश्वर मांझी सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...