बोकारो, जनवरी 15 -- चास प्रतिनिधि। गरगा नदी अतिक्रमण मामलें को लेकर अंचल की ओर से अब विशेष सख्ती अभियान शुरु करने का निर्देश अंचलाधिकारी सेवा राम साहू ने गठित टीम को दिया है। जिसमें टीम में हल्का- 3 के राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, हल्का-7 के राजस्व उप निरीक्षक आनंद भारती सहित अंचल के अमीन शामिल है। सीओ ने टीम को अब तक की पाण्डेय पुल के समीप मापी सहित चिन्हित अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई आदि की रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। इस बाबत सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत गरगा-सिंगारीजोरिया को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। लगातार इसमें मापी के बाद अब तक शुन्य कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इस बार सख्ती के साथ कार्रवाई होगा। नदी जमीन पर बना मकान सहित अन्य निर्माण कार्य तोड़ा जाएगा। सीओ ने बतया कि अब तक की जांच में चिराचा...