बोकारो, नवम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में 21 नवंबर से आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को चास सीओ सेवा राम साहू ने कार्यालय कर्मी, राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक किया। विभिन्न दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी विभाग सहित संबंधित पदाधिकारियों को ईमानदारी के स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। लापरवाही, अनियमितता की शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई की चेतावनी दिया। साथ ही कहा कि पंचायत व घोषित जगह में पदाधिकारी, कर्मी के नही पहुंचने की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मी को कार्य मुक्त करने को बाध्य होंगे। सीओ ने बताया कि 21 नवंबर को चास प्रखंड के भंड्रो, तुरीडीह पंचायत की आपके द्वार कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंड्रो में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...