बोकारो, अगस्त 20 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के नारायणपूर निवासी आलम शाह ने मंगलवार को अंचलाधिकारी सेवा राम साहू को आवेदन देते हुए उनके जमीन का किसी ओर के नाम से रसीद काटे जाने को लेकर आवेदन सौंपा। जिसमें आलम शाह ने सीओ को बताया कि गांव नारायणपूर में मेरे जमीन को मार्च 2025 में किसी ओर के नाम में रसीद काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि नारायणपूर सहित सटे क्षेत्रों में कई ऐसे जमीन है जिसमें राजस्व कर्मचारी सहित उनके निजी कर्मियों के मिलीभगत से पैसे लेते हुए रसीद काटे जाने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है। वही सेल की जमीन पर भी गलत तरीके से रसीद काटे जाने का भी इससे पूर्व मामला प्रकाश में आया था। मामले पर सीओ सेवा राम साहू ने अंचल संबंधित कामकाज में किसी भी तरह की अनियमितता सहित फर्जीवाडा बर्दाश्त नही करने की बात कही। सीओ ने कहा कि मा...