बोकारो, जून 12 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड में बुधवार को आउटसोर्स कर्मियों ने अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गुरूवार को डीसी आफिस के समीप धरना प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियों की सूचना दिया गया। इस बाबत कर्मियों ने बताया कि सरकार की जारी नियमावली में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है। इसमें संसोधन करने की जरूरत है। 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा और वित्त विभाग के आलोक में संविदा कर्मियों के समान वेतन भुगतान का प्रावधान शामिल करना होगा। गुरूवार को डीसी कार्यालय के समीप एकदिवसीय धरना पर सभी कर्मी शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...