बोकारो, अगस्त 25 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में नये सीओ के जारी कई निजी फरमान को लेकर अंचल संबंधित कामकाज प्रभावित होने लगा है। साथ ही सभी कार्यो में कमीशन के खेल को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अंचल संबंधित कामकाज को लेकर कार्यालय पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन निबंधन को लेकर अंचल से रजिस्टर टू की ऑनलाईन स्थापित की आवश्यकता पड़ती है। इसमें राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक सहित अंचलाधिकारी से हस्क्षाकर होते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में मेल भेजा जाता है। इसके बाद जमीन निबंधन प्रक्रिया हो पाती है। लेकिन नये अंचलाधिकारी ने रजिस्टर टू सहित अन्य कामकाजों को लेकर कई बदलाव किया है। जिससे स्थानीय में भारी आक्रोश है। मामलें को लेकर आए दिन अंचलाधिकारी व स्थानीय में नोकझोक की स्थिति बनी रहती है। इस बाबत चास सीओ सेवा ...