बोकारो, सितम्बर 10 -- चास प्रतिनिधि। चास बिजली विभाग सब स्टेशन के समीप मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना को लेकर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने, बिजली बिल बचाने और अतिरिक्त आय अर्जित करने सहित योजना संबंधित विस्तार से जानकारी दिया गया। प्रखंड और निगम क्षेत्र से भारी संख्या में उपभोक्ता शिविर में शामिल रहे। अवसर पर विभाग के ईई एसडी तिवारी ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत लोग घरों की छतों पर सौर रूफटॉप पैनल लगाकर मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकते है। साथ ही अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड में भेजकर आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। भारत सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने को लेकर आकर्षक वित्तीय सहायता दे रही है। जिसमें एक किलोवाट सोलर प्लांट में - Rs.30 हजार रूपया सब्सिडी, दो किलोवाट स...