बोकारो, जून 21 -- चास। चास रोटरी क्लब की ओर से शुक्रवार को क्षेत्र के योग शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर आश्रम के साधक शिव हरि मेहरिया शामिल रहे। जिसमें योग शिक्षक डॉ विनय सिंह , विजय कुमार, योगिता बरनवाल, जगदीश चौधरी, धीरेन प्रसाद रजवार, वंदना मंडल, डॉ नवधा आर सिंह शामिल है। अवसर पर क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा योग को प्रोत्साहित करने व योग के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर योग्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। उनके समाज के प्रति जिम्मेदारी, कड़ी मेहनत व समर्पण की सराहना की। संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि योग सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग शिक्षक सनातन संस्कृति को बढ़ावा देकर स्वस्थ,मूल्यवान, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग दे रहे है। अवसर ललिता चोपड़ा, पूजा बैद, डिंपल कौर, धनेश बंका,...