बोकारो, अक्टूबर 7 -- चास प्रतिनिधि। चास रोटरी क्लब की बोर्ड सदस्यों की बैठक डिंपल कौर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश अग्रवाल को कल्ब के सत्र 2026-2027 को लेकर अध्यक्ष चुना गया। बोर्ड सदस्यों ने बताया कि मुकेश अग्रवाल रोटरी क्लब से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। वे सत्र 2024-2025 में क्लब के सचिव पद की जिम्मेदारी भी सफलता पूर्वक निभा चुके है। वर्तमान में वे बोकारो चेंबर के सचिव भी है। उनकी समर्पित कार्यशैली और सेवा भावना को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मौके पर नव चयनित अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी की परंपराओं और सेवा मूल्यों को आगे बढ़ाने को लेकर पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा। अवसर पर क्लब के संस्थापक ...