बोकारो, मार्च 6 -- चास, प्रतिनिधि। चास धर्मशाला मोड़ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में 9 मार्च से तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव शुरू होगी। महोत्सव के तैयारी को लेकर बुधवार को मारवाड़ी समाज की मंदिर परिसर में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न तैयारियां सहित आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा हुई। इस बाबत समाज के टिंकू तापड़िया ने बताया कि पहले दिन 9 मार्च को धर्मशाला चौक से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें चास, बोकारो के साथ अन्य स्थानों से पुरुष व महिला श्रद्धालुओं काफी संख्या में शामिल रहेंगे। 10 मार्च को आलौकिक श्रृंगार, फुलों की होली, अखंड ज्योत व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन। 11 मार्च की सुबह मंगला आरती के बाद बारस की धोक व खीर चुरमा प्रसाद वितरण होगा। कोलकाता व स्वीटी पटवारी की श्री श्याम बाबा दर्शन पर प्रस्तुति आकर्षण...