बोकारो, अगस्त 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास में 50वां श्री रानी सती भादो महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। भादो अमावस्या महोत्सव 21 ,22 व 23 अगस्त को मारवाड़ी पंचायत की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मनाया जाएगा। 21 अगस्त को दादीजी का मंगल पाठ प्रातः 11 से प्रारंभ होगा जिसमें दादी भक्तों द्वारा 111 मीटर की चुनरी भी दादी जी को समर्पित की जाएगी। 22 अगस्त को भव्य कीर्तन व 23 अगस्त को सुबह से दादी जी की धोक प्रारंभ होगी। जिसमें दादी जी की धोक लेने के पश्चात खीरपुरा, छप्पन भोग, सवामणि इत्यादि प्रसाद ग्रहण करेंगे। मनोज अग्रवाल, लाला पोद्दार, सुशील गर्ग व मनोज मानकासिया को महोत्सव का संयोजक बनाया गया है। मोके पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अशोक जगनानी सचिव विकाश कुमार अग्रवाल, डा रतन केजरीवाल, संजय अग्रवाल, किशन गोयल, अनुप सुद्रानिया, जय प्रका...