बोकारो, सितम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। शहर में लगातार और बिना किसी पूर्व सूचना के हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार सुबह- 5 बजे से शाम 5 बजे तक शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडरों में बिजली गुल रही। विभाग की ईई ने बताया कि शाम-5 बजे के बाद सभी फीडरों को चालू कर दिया गया है। लेकिन क्षेत्रीय लोगो की माने तो गुरूद्वारा, पिंड्राजोरा में अभी तक बिजली चालू नही की जा सकी है। इस बाबत विभाग के ईई एसडी तिवारी ने बताया कि डीवीसी की कटौती रही। हालांकि उपभोक्ताओं में बगैर सूचना के दिनभर की बिजली कटौती पर आक्रोश है। सुबह -5 बजे से शाम- 5 बजे तक करीब 11-12 घंटे की बिजली कटौती से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। इस कारण बिजली संबंधित कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। चास प्रखंड और निगम क्षेत्र में दिनभर एटीएम सेवा ठप रही। अधिकांश एटीम में आमजनों ...