बोकारो, जून 27 -- चास प्रतिनिधि। चास धर्मशाला मोड़ में गुरूवार को झामुमो नगर समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया व संचालन राम दयाल सिंह ने किया। जिसमें चास के आईटीआई मोड़ स्थित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा स्थल के समीप 30 जून को आयोजित हूल दिवस की तैयारी पर चर्चा हुई। जिसमें नगर और प्रखंड समिति से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने की जानकारी दी गई। साथ ही नगर और प्रखंड कमेटी में शामिल पार्टी पदाधिकारियों के बीच हूल दिवस की तैयारी को लेकर विभिन्न कार्यभार सौंपा गया। जिसमें भव्य झांकी सहित आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा हुई। मौके पर महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल,भागीरथ शर्मा, आलोक सिंह, दिनेश यादव, दुर्गा दास दत्ता, राकेश सिन्हा, मागाराम दे, संजीत उपाध्याय, इस्लाम अंसारी, बैधनाथ पाल, सदानंद गोप, शांतिराम मह...