बोकारो, दिसम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की पहल शुरू कर दी गई है। जिसके तहत करीब 10 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है। जहां से कब्जा हटाया जाएगा। अंचल की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप है। इस बाबत चास अंचलाधिकारी सेवा राम साहू ने सोमवार को अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण व कब्जा मामले पर अंचल निरीक्षक, कार्यालय कर्मी सहित राजस्व उप निरीक्षकों से हल्कावार रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। सीओ ने अंचल के सभी हल्का क्षेत्र से सरकारी जमीनों पर से कब्जा व अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिया है। सीओ की जमीन अतिक्रमण, कब्जा मामलें पर सख्ती से भू माफियाओं व इस कार्य में शामिल अंचल के कई कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्र...