बोकारो, फरवरी 20 -- चास, प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार हरि मंदिर परिसर में राम राजा पूजोत्सव सह साप्ताहिक मेला का गुरूवार को समापन किया गया। मंदिर परिसर से शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर यात्रा निकाली गई। पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल के नेतृत्व में शहर भ्रमण के साथ सोलागिडीह तालाब में प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान श्रीराम, जय सीया राम, जय हनुमान के जयकारा व जयघोष से गुंजयमान रहा। जिन-जिन मार्ग से शोभा यात्रा निकली वहां के निवासियों की ओर से शंख ध्वनी आदि से श्रीराम परिवार को विदाई दिया गया। अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल ने कहा कि चास में राम राजा पूजोत्सव को लेकर बहुत ही मान्यता व पौराणिक कथा शामिल है। सातों दिन यहां भगवान श्रीराम के होने की अनुभूति श्रद्धालुओं को होती है। शोभा यात्र...