बोकारो, नवम्बर 5 -- चास। चास प्रखंड के पारटांड में बुधवार को झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी, भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष स्व. राजेन्द्र महतो की पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई जाएगी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव, धनबाद, चंदनकियारी, पुरूलिया सहित सटे क्षेत्र से भारी संख्या में स्व. राजेन्द्र महतो के समर्थक शामिल होंगे। उक्त बातें मंगलवार को चास स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने कही। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा के साथ उनके जीवनी पर आधारित प्रस्तुति होगी। समर्थक, कुम्हार समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर स्व. राजेन्द्र महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी करमचंद गोप, गोपाल शाह,प्रदीप सिंह, आशीष कुमार,...