बोकारो, मई 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि । पिंड्राजोरा थाना स्थित बोकारो रामगढ़ हाईवे से सटे खेदाडीह से पुलिस ने सोमवार सुबह खून से लथपथ टोटो चालक का शव बरामद किया। शव की पहचान बिहार पटना झिंझरबाग निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव के रूप में की गई, जो हरला थाना क्षेत्र के शिवशक्ति कॉलोनी स्थित ससुराल में पत्नी काजल के साथ रह रहा था। मृतक की चाकू मारकर हत्या की गई है। उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चाकू से बने नौ गहरे जख्म पाए गए है। घटनास्थल खून से भरा हुआ था, पुलिस टीम ने फॉरेंसिक डॉग व टेक्निकल टीम के साथ जांच के क्रम में घटनास्थल से शराब की बोतल, ग्लास व खून के नमूनों को इक्कठा किया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का टोटो बरामद किया गया है। जिसमें से बैट्री निकाली हुई है। प्रभारी थानेदार सब इंस्पेक्टर विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी काजल क...