बोकारो, फरवरी 14 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में गुरूवार को झामुमो वार्ड संख्या- 20 कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मागाराम दे को अध्यक्ष, रोहित केजरीवाल को उपाध्यक्ष, तारा कुमारी को सचिव, सपन बाउरी को कोषाध्यक्ष, बबलू पाल को उप कोषाध्यक्ष, संजय अग्रवाल को संगठन सचिव, बैधनाथ पाल को सह उपाध्यक्ष बनाया गया। नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल ने नये कमेटी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। अवसर पर संयोजक सदस्य महानगर प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा ,राकेश सिन्हा,बम पांडे, प्रदीप कुमार शर्मा, सुमन बर्मा, मंटू यादव सहित अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...