बोकारो, अगस्त 29 -- चास प्रतिनिधि। चास में जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज की नौ दिवसीय पर्युषण पर्वाराधना गुरूवार को मिच्छामी दुक्कड़म के साथ संपन्न हुई। विगत दो दिनों तक पर्वाराधना के माध्यम से संपूर्ण जीव जगत से क्षमा याचना की गई। इस दौरान जैन धर्मावंबियों ने भूल-चूक को लेकर छोटे-बड़े, पशु-पक्षी सहित सभी से मांगी मांगी। अवसर पर उपासिका सायर कोठारी ने कहा कि जैन समाज में क्षमायाचना का यह दिन बड़ा ही विलक्षण दिवस है। उन्होंने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण होता है। क्षमा दान विरले व्यक्ति ही कर सकता है। मौके पर माणिकचंद छल्लाणी, जयचन्द, राजेश कोठारी, अरिहन्त जैन, सुशील बैद, कनक जैन, सरिता कोठारी, अलका जैन, नीतू बोथरा, सती बोथरा, सुनीता कोठारी, गजराज बागवानी, शांतिलाल जैन सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...