बोकारो, अक्टूबर 29 -- चास। चास में घटित गोलीकांड की घटना को लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध में स्थानीय ने मंगलवार को सुबह- 10 बजे के करीब मुख्य पथ को जाम कर दिया। लोग सड़क पर बैठकर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग किया। करीब तीन घंटा तक चास-धर्मशाला रोड़ जाम रहा। मामलें पर बहुजन समाज पार्टी, बसपा के बोकारो जिलाध्यक्ष समीर कुमार, किसान संग्राम समिति के केन्द्रीय सदस्य गयाराम शर्मा ने आक्रोश जताते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग किया। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि शहर को किसी भी सूरत पर अशांत नही होने दिया जाएगा। इस तरह का घटना की पुर्नावृति नही हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जमीन, कोयला माफिया को संरक्षण देने में वर्तमान दिनों में पुलिस लगी हुई है। अधिकांश था...