बोकारो, सितम्बर 19 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में गली, मोहल्ला, वार्ड की स्वच्छता को लेकर विश्वकर्मा पूजा के साथ स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखेंगे बल्कि समाज में भी स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे। मौके पर निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि नागरिक जीवन की बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि घर-घर और गली-गली स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं। साथ ही अभियान में आमजनों की भागीदारी पर बल दिया। कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत शहर में बड़े गार्बेज स्थल की सफाई, सफाई मित्रों को लेकर स्वास्थ्य शिविर , प्रमुख स्थलों की सफाई साथ ही विभिन्न स्क...