बोकारो, जुलाई 5 -- झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के चास प्रखंड के ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के दौरे में आने के क्रम में तलगड़िया मोड़ पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े से स्वागत किया। साथ ही उन्हें चास चंदनकियारी के बेरोज़गारी समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया। देव शर्मा ने कहा बोकरो औद्योगिक नगरी होने के बाद भी यहां हर घर में एक ना सदस्य बेरोज़गारी से ग्रसित हैं और बाहर के लोग मलाई खा रहें हैं। उन्होंने बोकरो स्टील प्लांट के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर प्रेम महतो की निर्मम हत्या की भी बात उनके समक्ष रखी। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और हर संभव प्रयास करने का वादा किया। जिसके बाद प्रदेश अ...