बोकारो, अगस्त 29 -- चास प्रतिनिधि। धर्मशाला मोड़ मारवाड़ी पंचायत भवन में गुरूवार को कांग्रेस चयन समिति की बैठक बोकारो जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निगम क्षेत्र प्रभारी सह चयन समिति के सदस्य अनुपमा सिंह, सदस्य हरेन्द्र सिंह शामिल रहे। संचालन वरीय नेता सुशील झा ने किया। संगठन की प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को ही अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष पद पर प्राथमिकता देने पर जोर दिया। नगर प्रभारी अनुपमा सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है। इसलिए सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ताओं को ही संगठन में जिम्मेदारी देने की बात कही। चयन समिति सदस्यों ने प्रस्तावित नामों पर अगले बैठक में सभी सदस्यों से चर्चा करने के बाद चयनित सूची की घोषणा करने की बात कही। अवसर पर देवेंद्र चौबे, नारायण सिंह चौधरी, हाजी अब्दुल मलिक, अमल दास, ब...