बोकारो, जुलाई 30 -- चास प्रतिनिधि। चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने पंचायत नरकेरा पुनर्वास के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को कारण बताओं नोटिस देते हुए कार्रवाई की बात कही। बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत नरकेरा पुनर्वास के एक लाभुक ने अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति और किस्तों की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुखिया की ओर से राशि की मांग की शिकायत मिली थी। मामलें पर जांच टीम का गठन करते हुए जांच कराया गया। जिसमें जांच के क्रम में पैसा मांगे जाने का आरोप सत्य पाया गया। इसमें पंचायत समिति सदस्य, नरकेरा पुनर्वास की ओर से भी लाभुकों से अवैध रूप से राशि की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। मामलें में पंचायत के मुखिया को कारण बताओं नोटिस देते हुए उनके वित्तीय अधिकार को विलोपित करने और पंसस की सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।...